प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का किया उद्घाटन… कांग्रेस सरकार पर कसा तंज…

आज की ताजा खबर देश

पुरानी सरकार एक समय हैंग मोड में चली गई थी, उस समय हम मोबाइल फोन के इंपोर्टर थे, आज हम एक्सपोर्टर हैं- पीएम मोदी

टाकिंग पंजाब

नई दिल्‍ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण के दौरान देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस के इस 7वें संस्करण में आप सबके बीच आना, अपने आप में एक सुखद अनुभव है। 21वीं सदी की तेजी से बदलती हुई दुनिया में ये आयोजन करोड़ों लोगों का भाग्य बदलने की क्षमता रखता है। इंटरनेट स्पीड बढ़ने से जीवन सुलभ होता है इसलिए सबको तकनीक का फायदा देने पर काम किया जा रहा है।          पीएम मोदी ने आगे कहा कि आना वाला भविष्‍य एकदम अलग होगा। देश में 5जी का तेजी से विस्‍तार हो रहा है व मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में हम नंबर 43 पर हैं। हमारे कालखंड में 4G का बेदाग विस्तार हुआ व अब हम 6G के लीडर बनने की दिशा में बढ रहें हैं। टेक्‍नोलॉजी के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था, जब हम भविष्य की बात करते थे, तो उसका अर्थ अगला दशक, 20-30 साल का समय या फिर अगली शताब्दी होता था लेकिन आज हर दिन टेक्नोलॉजी में तेजी से होते परिवर्तन के कारण हम कहते हैं कि द फयूचर इज हेअर एंड नाओ (Future is Here & Now)।        उन्होनें आगे कहा कि अभी कुछ देर पहले मैंने यहां प्रदर्शनी में लगे कुछ स्टॉल्स देखे व इस प्रदर्शनी में मैंने उसी भविष्य की झलक देखी। टेलीकॉम हो, टेक्नोलॉजी हो कनेक्टिविटी हो, 6G हो, AI हो, साइबर सिक्योरिटी हो, सेमीकंडक्टर हो, ड्रोन या स्पेस सेक्टर हो या फिर दूसरे सेक्टर्स, आने वाला समय बिल्कुल ही अलग होने जा रहा है। भारत में विकास का लाभ हर वर्ग, हर क्षेत्र तक पहुंचे, भारत में संसाधनों का सभी को लाभ मिले, सभी को सम्मानजनक जीवन मिले व सभी तक टेक्नोलॉजी का फायदा पहुंचे, इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं।         पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे लिए यही सबसे बड़ा सामाजिक न्याय है। भारत नेट प्रोजेक्ट ने अब तक करीब 2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा है। हमारी अटल टिकरिंग लैब के पीछे भी यही विचार है। 10 हजार लैब्स के जरिए, हम करीब 75 लाख बच्चों को कटिंग एज टेक्‍नोलॉजी से जोड़ पाए हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होनें कहा कि पुरानी सरकार एक समय हैंग मोड में चली गई थी तब लोगों ने इसे बदल दिया। हम दुनिया के टॉप 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक बने हैं व यूनिकॉर्न के क्षेत्र में सेंचुरी लगाई है। 2014 में हमारे पास…पता है, न ये क्‍यों कह रहा हूं? ये तारीख नहीं बदलाव है।        उन्होनें आगे कहा कि साल 2014 के पहले भारत के पास 100 स्टार्टअप थे व अब यह 1 लाख के पास पहुंच गया है। अगर आप 10-12 साल पुराने समय के बारे में सोचें, तो याद आएगा कि तब आउटडेटेड मोबाइल फोन की स्क्रीन बार-बार हैंग हो जाती थी। ऐसी ही स्थिति उस देश की मौजूदा सरकार की भी देखने को मिलती थी। वो हैंग मोड में थी, ऐसे में साल 2014 में लोगों ने आउटडेटेड फोन को छोड़ दिया और हमें सेवा करने का मौका दिया। उस समय हम मोबाइल फोन के इंपोर्टर थे, आज हम एक्सपोर्टर बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *