एक्स पर मनीष सिसोदिया ने किया भावुक पोस्ट… लिखा, आज़ादी की सुबह की पहली चाय…17 महीने बाद!
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। बीते कल सुप्रीम कोर्ट जमानत मिलने पर 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज़ादी की सुबह की पहली चाय… 17 महीने बाद! वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है। जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में सिसोदिया ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के दिए हुए संविधान की बदौलत हम पर कल भगवान की कृपा हुई। बाबा साहेब ने 75 साल पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि कभी-कभी इस देश में ऐसा भी होगा कि तानाशाही बढ़ जाएगी तब एजेंसियों, कानूनों और जेलों के दुरुपयोग से हमें कौन बचाएगा? बाबा साहेब ने लिखा था, संविधान बचाएगा। उन्होनें आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए कल तानाशाही को कुचला। मैं उन वकीलों का भी शुक्रगुजार हूं जो यह लड़ाईलड़ रहे थे। वो वकील एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट धक्के खा रहे हैं। मैं उन सभी वकीलों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने दिन रात मेहनत की। एक आदमी जब जेल में होता है तो वकील उसका भगवान होता है। तो मैं कहता हूं कि अभिषेक मनु सिंघवी जी मेरे लिए भगवान है। इस दौरान दिल्ली सीएम केजरीवाल के बारे में बात करते हुए सिसोदिया ने कहा कि भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल केजरीवाल। देश की जनता कहती है कि केजरीवाल ईमानदारी से काम करते हैं। उनका नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में भी भ्रष्टाचार का एक भी उदाहरण नहीं दे पाई। इसी छवि को बिगाड़ने के लिए ये सारे षडयंत्र रचे जा रहे हैं। जनता के दिलों के दरवाजे खुले हुए हैं व आप जेल के दरवाजे बंद कर सकते हैं लेकिन जनता के दिलों के दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं। इतना ही नही, सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब दुश्मन भी इस बात को मानने लगे हैं कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किस मिट्टी के बने हैं, जो जेल से बाहर आकर भी इस तरह नजर आ रहे हैं। हम उस मिट्टी के बने हैं, जिस मिट्टी में भगत सिंह के पसीने की बूंदे गिरीं, जिस मिट्टी में महात्मा गांधी जी को गोली लगी थी। ये लड़ाई सिर्फ आम आदमी पार्टी या विपक्ष के कार्यकर्ताओं की ही नहीं, बल्कि देश के एक एक नागरिक की है। बता दें कि मनीष सिसोदिया की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी भीड़उमड़ी थी। पुलिस ने बैरिकेडिंंग कर बड़ी मुश्किल से समर्थकों को संभाला व इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए। जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया सीधे मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पहुंचे थे जहां उन्होनें सीएम केजरीवाल के माता-पिता व उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी। मनीष सिसोदिया ने सीएम केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था व हालचाल जाना था। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।