जेल से बाहर आए पूर्व कांग्रेस मंत्री साधु सिंह धर्मसोत.. समर्थकों ने हार पहना किया स्वागत
धर्मसोत पर दर्ज केस में नई धाराएं जोड़े जाने के बाद भी अदालत ने दी ज़मानत
टाकिंग पंजाब।
चंडीगढ़। 85 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को ज़मानत मिल गईं। साधु सिंह धर्मसोत नाभा जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने पर उनके समर्थकों ने हार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
धर्मसोत को 2 दिन पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से रेगुलर बेल मिली थी, लेकिन क़ानूनी पेच फंस जाने के कारण उनकी रिहाई नहीं हो पर रही थी। इस कारण उन्हें नाभा जेल से नहीं छोड़ा गया था।
जेल प्रबंधन ने तर्क दिया था कि सरकार से उन्हें जानकारी मिली कि धर्मसोत पर दर्ज केस में नई धाराएं जोड़ी गई हैं। उन्हें जमानत सिर्फ करप्शन केस में मिली है। इस लिए उन्हें रिहा नहीं किया जा सकता।
इसके बाद धर्मसोत के वकीलों ने दोबारा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद धर्मसोत को नई धाराओं में भी जमानत मिल गई है। इसके बाद आज शाम को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है।