वीरवार रात से प्रभावी होगा व रूट डायवर्शन के निर्देश मेले के अगले दिन यानी 10 सितंबर तक रहेंगे लागू
देवी सहाय सनातन धर्म स्कूल, सोढल फाटक, दोबाबा चौक व शिवनगर आदि मार्गों पर केवल पैदल श्रद्धालु ही कर सकेंगे प्रवेश
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर में 9 सितंबर को मनाए जा रहे श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन तैयारियों के चलते बाबा सोढल की तरफ जाने वाले कईं रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसका कारण यह है कि पंजाब भर में प्रसिद्ध सोढल मेले में हर साल लगभग 3 से 4 लाख भक्त बाबा जी के दर्शन करने आते हैं।
इस दौरान आम लोग जाम में न फंसे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत रूट प्लान तैयार किया है। अनंत चौदस यानी 9 सितंबर को मनाए जा रहे श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर मंदिर को जाते मार्गों का रूट डायवर्ट करने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। इसे वीरवार रात से प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। रूट डायवर्शन के निर्देश मेले के अगले दिन यानी 10 सितंबर तक लागू रहेंगे।
डीसीपी ला एंड आर्डर अंकुर गुप्ता ने बताया कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर को जाते सभी मार्गों पर बैरिकेड्स लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह बैरिकेड्स वीरवार रात तक सभी मार्गों पर लगा दिए जाएंगे। डीसीपी ने बताया कि गाजी गुल्ला से आने वाला ट्रैफिक रामनगर से इंडस्ट्रियल एरिया तथा फोकल प्वाइंट को डायवर्ट कर दिया जाएगा।
दूसरी तरफ, लम्मा पिंड से आने वाला ट्रैफिक टांडा रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा उधर फोकल प्वाइंट से सईपुर रोड से होते हुए आने वाला ट्रैफिक सोढल चौक से पहले ही इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
इसके अलावा माई हीरां गेट से विक्रमपुरा व फतेहपुरा को आने वाले ट्रैफिक दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवी सहाय सनातन धर्म स्कूल सोढल फाटक, दोबाबा चौक तथा शिवनगर तक समेत मार्गों पर बैरीकेड्स लगाकर केवल पैदल श्रद्धालु ही प्रवेश करने का प्रविधान तय किया गया है।