इनोसेंट हाटर्स के 10वीं व 12वीं के नतीजे रहे शानदार

आज की ताजा खबर शिक्षा

10वीं की अनन्या कपूर ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर किया टॉप

टाकिंग पंजाब

जालंधर। इनोसेंट हाटर्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन की अनन्या कपूर ने 10वीं के नतीजों में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा दाक्षी शुक्ला व शिखर महाजन 98.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि भव्या खोसला 98.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। इन नतीजों में लोहारां ब्रांच की मौसमी 98.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही। जेसिका 97.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे व वरदान सेठ 97.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। रॉयल वर्ल्ड स्कूल से सहजबीर 91.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, वहीं तनप्रीत 90.7 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।

वहीं 12वीं के नतीजों में ग्रीन मॉडल टाऊन ब्रांच में कॉमर्स विभाग की खुशी जैन ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया, परनीत कौर व खुशबू सिंगला ने क्रमशः 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। नॉन मेडिकल में मृदुल गुप्ता 96.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहा जबकि शेखर अजीत ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त  करके दूसरा स्थान व भीमांशु कुमार ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेडिकल में प्राची बजाज ने 95 प्रतिशत अंक जबकि अक्षिता ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

लोहारा ब्रांच में ह्यूमैनिटीज ग्रुप में तनिष्का ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुष्का गुप्ता 94.4 प्रतिशत अंक व रिद्धिमा 93.4 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। अमृत अटवाल 95.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहा। संजीत तथा दिशा छाबड़ा ने क्रमशः 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया।

रॉयल वर्ल्ड स्कूल से रवीशा ने कॉमर्स में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, देवन ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया‌ ह्यूमैनिटीज ग्रुप में नंदिनी ने 88.2 प्रतिशत व सिमरप्रीत ने 86.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रिंसिपल राजीव पालीवाल (जीएमटी) शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वर्ल्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसेंट हार्टस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *