12वीं में नॉन-मेडिकल में सार्थक कपूर ने 98.6 प्रतिशत अंक किये हासिल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीबीएसई द्वारा घोषित किये गए दसवीं क्लास के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के छात्र बहुत अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा में सफल हुए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि ग्रुप की सभी ब्रांचेज का रिजल्ट शानदार रहा।
सार्थकदवेदी ने 97.2 प्रतिशत, प्राची, अंशिका, गीतेश जोशी ने 97 प्रतिशत, सुखमीत कौर ने 96.6 प्रतिशत, सुखलीन कौर ने 96 प्रतिशत, कृति ने 96 प्रतिशत, इकजोत सिंह ने 95.4 प्रतिशत,अरमान ठाकुर, हरसिमरन कौर ने 95.2 प्रतिशत, तनिश गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत, एकता शर्मा,हरजोत जांगड़ा ने 94.2 प्रतिशत, भवनदीप सिंह, सुहानी ने 94 प्रतिशत, इंदरप्रीत, दृष्टि ने 92.2 प्रतिशत, नवदीप ने 92 प्रतिशत, मनप्रीत ने 91.6 प्रतिशत, जतिन कुमार, वंशिका,नंदिका, हिमांशु ने 91.2 प्रतिशत, कुशप्रीत कौर, सक्षम ने 91 प्रतिशत, कशिश शारदा ने 90.8 प्रतिशत, नमन कुमार, आशीष कुमार ने 90.6 प्रतिशत, ऋतिक सिंह ने 90.4 प्रतिशत, रमणीककौर ने 90.2 प्रतिशत,कमलप्रीत कौर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम चमकाया है। चेयरमैन चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए शुभ कामनाऐं दी।
वहीं 12वीं में नॉन-मेडिकल में सार्थक कपूर ने 98.6प्रतिशत, नवप्रीत सिंह ने 97 प्रतिशत, क्षितिज कपूर ने 96.6 प्रतिशत, वरुण, दिशांत गुप्ता ने 96प्रतिशत, लवलीन ने 95.6 प्रतिशत, मनिंदर सिंह ने 93.8 प्रतिशत, अर्शदीप सिंह ने 93.4 प्रतिशत,हिमांगी मालिक, गुरप्रीत सिंह ने 93 प्रतिशत, गोपी रमन ने 92.8 प्रतिशत, आयुष अग्गरवाल ने 92.2प्रतिशत, सुखप्रीत सिंह ने 91.6 प्रतिशत, जसकरण सिंह ने 91 प्रतिशत, सुमित ने 90.6, वन्या कटारियाने 90.4 प्रतिशत, प्रीतपाल सिंह, तनिष्क गोयल, जतिन सिंह ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।
मेडीकल स्ट्रीम में श्रेय, एकनूर कौर ने 95.4 प्रतिशत, रणदीप कौर ने 95 प्रतिशत, आदित्य चौहान ने93.6 प्रतिशत, संजना, परमवीर सिंह ने 93.4 प्रतिशत, आरुष महाजन ने 93 प्रतिशत, रिया सिंह ने92.6 प्रतिशत, सिमरन वत्सा ने 91.4 प्रतिशत, हरमन सिंह, तुषार मेहता ने 91.2 प्रतिशत, साक्षीगोस्वामी ने 91 प्रतिशत, क्षितिज अग्गरवाल व कृति शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।
कॉमर्स स्ट्रीम में तन्मय अग्गरवाल ने 95.4 प्रतिशत, मुस्कान सैनी ने 94.4 प्रतिशत, वंशिका मिश्रा,रिया ने 94 प्रतिशत, सान्या शर्मा, अंकिता ने 93.4 प्रतिशत, नवदीप सिंह ने 93 प्रतिशत, हरमनदीप ने92.4 प्रतिशत, मुस्कान ने 92.2 प्रतिशत, तरनवीर कौर ने 92 प्रतिशत, नंदिनी ने 92 प्रतिशत, तानियाबाँगड ने 91.8 प्रतिशत, हिमराज रानी ने 91.2 प्रतिशत, प्रभदीप, नैंसी ने 91 प्रतिशत, दिया खुल्लर ने90.8 प्रतिशत, महक नाज़ ने 90.4 प्रतिशत, नितिन कपूर ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
आर्ट्स में राजबीर सिंह ने 98 प्रतिशत, आकृति चंदेल ने 96.2 प्रतिशत, जसलीन कौर ने 96 प्रतिशत,रमनदीप कौर ने 95.6 प्रतिशत, मानसिमरण कौर ने 95, तनवीर ने 93.4 प्रतिशत, आकर्ष शर्मा, परनीतकौर ने 92.2 प्रतिशत, नंदिनी, बलरीन कौर ने 91 प्रतिशत, महकप्रीत कौर ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
साइंस में आयुष गोयल ने 95.4 प्रतिशत, आदित्य बंसल 95 प्रतिशत, मनप्रीत सिंह ने 93 प्रतिशत,पुपनषि शर्मा, इंदरप्रीत ने 92.5 प्रतिशत, प्रशिक्षित गौतम ने 92 प्रतिशत, विवेक धीमान ने 91.8 प्रतिशत, मुस्कान चौधरी ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा तथा स्कूल प्रिंसिपलज ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की और जल्द ही इन छात्रों को सम्मानित किया जायेगा और हायर शिक्षा के लिए सपोर्ट की जाएगी।