वे रूपिया तैन्नू किन्नी वार समझाया सी कि ऐवें बदुआवां नई लईदीयां, अज्ज तेरा हाल वी बुरा होया।
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। जा वे रूपिया अज्ज तो तेरे नाल साडा कोई वास्ता नई रिहा। हुण मैं ओह अखबार वी साड़ दित्ती ऐ, जीदे राही तैन्नू 5 साल पहिला बेदखल कर दित्ता सी। यह लफ्ज उस मां के थे, जो अपनी आंखों के सामने अपने जवान बेटे की चिता जलती देख रही थी। उस मां को अपने बेटे की मौत का दुख तो था लेकिन उससे भी ज्यादा गुस्सा था कि उसके खून ने ऐसा रास्ता क्यों चुना जिसका अंत मौत ही है।
अपने बेटे के अंतिम संस्कार में पहुंची रूपा की मां पलविंदर कौर ने कहा कि ‘वे रूपिया तैन्नू किन्नी वार समझाया सी कि ऐवें बदुआवां नई लईदीयां, तू मैन्नू तंग करके पैसे लैंदा सी, पर मैं तां जर लैंदी सी, पर लोकां नू वी ऐना तंग कीत्ता कि अज्ज तेरा हाल वी बुरा होया। ‘हे रब्बा सिद्धू मूसेवाला दी मां नू तां इंसाफ मिल जावेगा पर लगदा मैं ऐवे ही मर जावांगी’। इतना कहते हुए रूपा की मां फूट-फूट कर रोने लग गई।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर जगरूप सिंह उर्फ रूपा का वीरवार रात तीन बजे गांव जौड़ा के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में केवल रूपा के रिश्तेदार ही मौजूद थे, जबकि ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार से दूरी बनाई रखी। करीब 4700 की आबादी वाले गांव जौड़ा के श्मशानघाट में केवल 10 से 15 लोग ही रूपा के अंतिम संस्कार में मौजूद थे।