कहा, दुख की बात है कि पंजाब जैसे प्रमुख कृषि प्रधान राज्य को समिति में नहीं दिया गया प्रतिनिधित्व
मान ने कहा कि एमएसपी की लड़ाई में पंजाब के किसानों ने दिया अपना महत्वपूर्ण योगदान
टाकिंग पंजाब
चंडीगड़। हरित क्रांति में पंजाब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस भूमिका के लिए पंजाब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। केंद्रीय पूल में अनाज के योगदान में भी पंजाब की भूमिका सर्वविदित है। इन बातों का प्रग्टावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि कि एमएसपी समिती में पंजाब के उचित प्रतिनिधित्व के लिए केंद्र सरकार को यह पत्र लिखा है। पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे पत्र में मान ने कहा कि समिति में पंजाब को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। मान ने कहा कि एमएसपी की लड़ाई में पंजाब के किसानों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसलिए समिति में पंजाब को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पत्र में लिखा कि हाल ही केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त आइएएस अफसर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में एमएसपी कमेटी बनाई है। संजय अग्रवाल केंद्र सरकार में कृषि एवं परिवार कल्याण सचिव रह चुके हैं। संजय अग्रवाल के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी में देश के विभन्न राज्यों के कई विशेषज्ञों व वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। मान ने इस बात पर दुख भी जताया कि पंजाब जैसे प्रमुख कृषि प्रधान राज्य को इस समिति में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है।