अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने यूपी सीएम व पंजाब के उद्योगपती की फोटो शेयर कर कसा तंज.. 

आज की ताजा खबर पंजाब

कहा, पंजाब से भाग रहे हैं उद्योगपति.. पंजाब की जानी मानी इंडस्ट्रीज अब कर रही है यूपी में निवेश की तैयारी..

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। पंजाब में सत्ता हासिल करने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि हम पंजाब का माहौल ऐसा बना देंगे कि हमारे बच्चे विदेश नहीं जाऐंगे बल्कि गौरे भी यहां पर नौकरी मांगने आऐंगे। कईं तरह के वादों के कारण आप को सत्ता भी मिल गई लेकिन अभी तक न तो पंजाब के बच्चों का विदेश जाना रूका है व न ही कोई अंग्रेज गौरा पंजाब में नौकरी के लिए आया है। इतना ही नहीं, खबर है कि अब तो पंजाब के उद्योगपती भी पंजाब से निकल कर यूपी शिफ्ट होने की सोच रहे हैं।    इस बाता का प्रग्टावा तो अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने अपने ट्विटर पर तंज कसते हुए किया है। उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें पंजाब के कुछ उद्योगपती यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर रहे हैं। मजीठिया ने उद्योगपतियों व इनवेस्टर्स की मुख्यमंत्री योगी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान यह पंजाब में मामलों की स्थिति का सही वसीयतनामा है।   जब आप निवेश के लिए इधर-उधर घूमते हैं, तो आपके ही घर के उद्योगपति पंजाब से भाग रहे हैं, क्योंकि आपने उन्हें दिए वादे पूरे नहीं किए। पंजाब के उद्योगपति अपहरण व जबरन वसूली से तंग आ चुके हैं व  आपकी सरकार से उनका विश्वास उठ गया है। मजीठिया ने सीएम मान को पंजाब की तरफ ध्यान देने की बात कही है।    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस जैसे नए प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। यूपी की पॉलिसी से प्रभावित होकर पंजाब के उद्योगपतियों ने यूपी सीएम योगी के साथ गुप्त बैठक करके 2.30 हजार करोड़ रुपए के इकरार किए हैं। कहा जा रहा है कि पंजाब की जानी मानी इंडस्ट्रीज अब यूपी में निवेश की तैयारी कर रही हैं, जो कि पंजाब के लिए नुक्सानदायक हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *