लोगों को जल्द ही हेल्प डेस्क बनाने को दिया आश्वासन… पंजाब की वॉल्वो बस सर्विस के बारे में भी जाना
टाकिंग पंजाब
दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अचानक दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचकर लोगों को हैरान कर दिया। सीएम मान ने एयरपोर्ट पर लोगों की समस्याओं को सुना व उनसे बात भी की। इस दौरान सीएम मान ने पंजाब के लोगों को एयरपोर्ट पर जल्द ही हेल्प डेस्क बनाए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर जल्द ही हेल्प डेस्क बनाया जाएगा जो लोगों की हर समस्या को सुनकर उनका जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश करेगा। इतना ही नहीं, सीएम भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से दिल्ली तक आवाजाही करने वाली पंजाब की वॉल्वो बस सर्विस के बारे में भी जाना। आपको बता दे कि मान सरकार ने बीते दिनों निजी बसों व बादल परिवार की बसों के चंडीगढ़ में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया था व कहा था कि अब सिर्फ पंजाब रोडवेज और वॉल्वो बसें ही चंडीगढ़-दिल्ली में प्रवेश करेंगी। इसी के चलते सीएम मान ने लोगों से वॉल्वो बस सर्विस के बारे में जाना।