इमिग्रेशन ऑफिस में कर्मचारी सुसाईड मामले में पुलिस ने किया एक आरोपी गिरफ्तार

आज की ताजा खबर क्राइम

कंपनी के मालिक साहिल भाटिया व उनकी पत्नी अभी भी हैं पुलिस पकड़ से बाहर

टाकिंग पंजाब

जालंधर। ओम वीजा इमिग्रेशन कंपनी में ऑफिस में एक कर्मचारी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि ओम वीजा कंपनी के मालिक साहिल भाटिया अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहले पुलिस ने सिर्फ ओम वीजा कंपनी के मालिक साहिल भाटिया व उनकी पत्नी के खिलाफ ही मामला दर्ज किया था, लेकिन इस केस में अब तीसरे आरोपी को नामजद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।         कर्मचारी के आत्महत्या करने के बाद उसके परिजनों ने कंपनी को ही गौरव की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था व कंपनी मालिकों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने साहिल भाटिया व उसकी पत्नी की एलओसी जारी करने की सिफारिश की है, ताकि वह विदेश न भाग सके। उधर मृतक के परिवार वालों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मृतक कर्मचारी के परिवार वाले कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं।         पुलिस कंपनी मालिक साहिल भाटिया को गिरफतार करने के लिए छापामारी कर रही है। इसी क़ड़ी में कंपनी के एक कर्मचारी को नामजद करके उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस ने बस स्टैंड के नजदीक बने घटनास्थल आफिस को सील कर दिया था। घटनास्थल से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली गई थी, जिसमें क्लियर हो गया था कि यह सुसाइड का ही मामला है। वहीं मृतक गौरव के परिजनों को कहना था कि कंपनी के काम के चक्कर में उनका बेटा काफी समय से परेशान चल रहा था। परिजनों का कहना था कि काम के सिलसिले में कंपनी से गौरव को जान से मारने की धमकी दी जाती थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *