खेडां वतन पंजाब दीया- 2024 के तहत ज़िले में 12 सितम्बर तक होंगे ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबले

आज की ताजा खबर खेल

डिप्टी कमिश्नर ने खिलाड़ियों को खेल मुकाबलों में बढ़- चढ़ कर भाग लेने का दिया न्योता

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पंजाब सरकार द्वारा करवाई जा रही ‘खेडां वतन पंजाब दीया- 2024’ के अंतर्गत ज़िले में ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबले दो फेज़ में 12 सितम्बर तक करवाए जाएंगे। इस बारे में डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि 7 सितम्बर तक पहले फेज दौरान नूरमहल, नकोदर, रुड़का कलाँ, लोहियाँ, मेहतपुर, शाहकोट और जालंधर पूर्वी ब्लाक के खेल मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि 9 से 12 सितम्बर तक दूसरे फेज दौरान भोगपुर, आदमपुर, फिल्लौर और जालंधर वेस्ट ब्लाक के मुकाबले होंगे। डा. अग्रवाल ने बताया कि ब्लाक स्तरीय मुकाबलों में ऐथलैटिकस, फ़ुटबाल, खो-खो, वालीबाल शूटिंग और स्मैशिंग, कबड्डी नैशनल और सर्कल के मुकाबले करवाए जाएंगे।        यह मुकाबले अंडर-14, अंडर- 17, अंडर- 21, अंडर- 21- 30 साल, अंडर- 31- 40 साल, अंडर 41- 50 साल, अंडर- 51- 60 साल, अंडर 61- 70 साल और 70 साल से अधिक की आयु के होंगे। उन्होंने कहा कि ब्लाक नूरमहल के मुकाबले गुरू नानक स्पोर्टस स्टेडियम बिलगा, ब्लाक नकोदर के मुकाबले स्पोर्टस कल्लब/ सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल सरींह, रुड़का कलां के मुकाबले मास्टर उजागर सिंह सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल समराए जंडियाला और लोहियाँ के मुकाबले श्री मान संत अवतार सिंह सीनियर सेकैंडरी स्कूल सीचेवाल में होंगे। इसी तरह मेहतपुर के मुकाबले बेट खालसा स्कूल मेहतपुर, शाहकोट के मुकाबले स्पोर्टस स्टेडियम मलसियाँ व ब्लाक जालंधर पूर्वी के मुकाबले दोआबा खालसा माडल सीनियर सेकैंडरी स्कूल और दोआबा खालसा सीनियर सेकैंडरी स्कूल लाडोवाली रोड जालंधर में होंगे।       इसके इलावा ब्लाक भोगपुर के मुकाबले श्री गुरु हरगोबिंद साहिब खेल अकैडमी डल्ली, सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल भटनूरा, सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल बिनपालके, आदमपुर के मुकाबले खालसा कालेज ड्रोली कलाँ, फिल्लौर के मुकाबले डी.एच.आर. खालसा सीनियर सेकैंडरी स्कूल दोसांझ कलाँ और जालंधर पश्चिमी ब्लाक के खेल मुकाबले स्टेट स्पोर्टस स्कूल जालंधर में होंगे। डिप्टी कमिश्नर ने खिलाड़ियों को खेल मुकाबलों में बढ़- चढ़ कर भाग लेने का न्योता दिया साथ ही कहा कि यह खेल युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ- साथ उभरते खिलाड़ियों को तराशने के लिए बढ़िया मंच मुहैया करवाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *