आज शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे केजरीवाल.. इसी हफ्ते होगा नए सीएम का शपथ ग्रहण
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों व दिल्ली के सीएम केजरीवाल के सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद चर्चा चल रही थी कि आखिर दिल्ली का सीएम कौन होगा। इसको लेकर अब साफ हो गया है कि शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ही दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। गोपाल राय ने आतिशी के नाम का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमने विषम परिस्थियों में यह फैसला लिया है। गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल की ईमानदारी पर कीचड़ उछाला, इसलिए उन्होंने जेल से जनहित सरकार चलाई और बाहर आकर इस्तीफे का ऐलान किया। इसके चलते मंगलवार शाम 4:30 बजे केजरीवाल उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे। इसी हफ्ते नए सीएम और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा। इसके बाद 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है। इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह भाजपा ने देश के पीएम ने षडयंत्र करके एजेंसियों का दुरुपयोग करके दिल्ली की सरकार और आम आदमी पार्टी को तोड़ने का अभियान चलाया, उस अभियान को तोड़ते हुए हमने अपना काम जारी रखा। इन्होंने कोशिश की केजरीवाल जेल में इस्तीफा दें, लेकिन उन्होंने जेल में इस्तीफा नहीं दिया। केजरीवाल ने सरकार चलाई व उनकी ताकत ईमानदारी है। उन्होंने वो काम किया, जो आज देश में कोई राज्य सरकार नहीं कर पाई। उन्होंने फैसला किया कि सुप्रीम अदालत ने हमें जेल से बाहर कर दिया है, लेकिन जब तक दिल्ली की जनता दोबारा चुनकर उन्हें नहीं भेजती, वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ कि चुनाव नवंबर तक कराए जाएं। उधर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के दिल्ली की नई सीएम बनने पर बीजेपी के अलग अलग नेताओं की कईंप्रतिकि्रया आईं हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अनिच्छा से सीएम बनाया। मनीष सिसोदिया के दबाव के कारण वह मनचाहा सीएम नहीं बना पाए। मनीष सिसोदिया के कारण ही उन्हें सारे विभाग दिए गए। उनके दबाव में ही आतिशी को सीएम बनाया गया है। चेहरा बदल गया है लेकिन भ्रष्ट चरित्र जस का तस है और दिल्ली की जनता जवाब मांगेगी। आतिशी को सीएम बनाए जाने पर भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने बधाई दी, लेकिन उन्होंने कहा कि सीएम बदलने से कुछ बदलने वाला नहीं है। मनोज तिवारी ने कहा कि आतिशी को बधाई हो, हम भी चुनाव के लिए तैयार हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप के नेता पार्टी का कायाकल्प करने की कोशिश कर रहे हैं। वे भूल जाते हैं कि वे पार्टी का चेहरा बदल सकते हैं, लेकिन चरित्र नहीं। वे अपने चरित्र पर लगे भ्रष्टाचार के काले दागों को नहीं धो सकते। दिल्ली की जनता के लिए चुनाव में एकमात्र मुद्दा अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार होगा। आपको बता दें कि 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अब जनता तय करे कि मैं ईमानदार हूं या बेईमान। जनता ने दाग धोया और विधानसभा चुनाव जीता तो फिर से कुर्सी पर बैठूंगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप के नेता पार्टी का कायाकल्प करने की कोशिश कर रहे हैं। वे भूल जाते हैं कि वे पार्टी का चेहरा बदल सकते हैं, लेकिन चरित्र नहीं। वे अपने चरित्र पर लगे भ्रष्टाचार के काले दागों को नहीं धो सकते। दिल्ली की जनता के लिए चुनाव में एकमात्र मुद्दा अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार होगा।