लोगों ने कहा, विधायक बावा हेनरी, केडी भंडारी, आप नेता दिनेश ढल्ल से भी की मुलाकात फिर भी नहीं हुई समस्या हल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मंगलवार दोपहर को 2 घंटे हुई बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया व शहर जाम होकर रह गया। शहर की तमाम सड़कों पर जाम हुए बारिश के पानी के चलते लोगों के दोपहिया व चार पहिया वाहन पानी में फंस गए, जिसको लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया। शहर के पटेल चौंक, रेलवे रोड़, बशीरपुरा, गाजी गुल्ला रोड़, चंदन नगर, दोमोरिया पुल, बस्ती बावा खेल, बस्ती दानिशमंदा, राज नगर, प्रेम नगर आदि कईं ऐसे इलाके थे, जिनमें पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया। इसको लेकर लोगों ने नगर निगम व सरकार खिलाफ प्रर्दशन भी किया। शहर के इलाके गाजी गुल्ला व प्रभात नगर में घरों में गंदा पानी घुसने के बाद लोग सड़क पर उतर आए। उनका कहना था कि मोहल्ले में पानी भरने की इतनी बड़ी समस्या है कि इलाके के 80 से 90 घरों में सीवरेज का गंदा पानी भरने के कारण लोगों ने अपने घरों के फर्श तुड़वाकर 2 फुट ऊंचे करवा लिए है। इलाके के रहने वाले लोगों का कहना था कि समस्या हल करवाने के लिए कई बार इलाके के विधायक बाबा हेनरी, पूर्व विधायक केडी भंडारी, आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश ढल्ल काली से भी मुलाकात की गई, लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकला। इलाके के लोगों ने कहा कि हर एक चुनाव से पहले पार्टियों ने उन्हें वादे कर धोखा दिया है, लकिन अब मोहल्ले में आने वाले हर एक पार्टी के नेता का बहिष्कार किया जाऐगा।