अगर पार्टी हाइकमान का आदेश आता है तो जिला कांग्रेस पार्टी ईडी दफ्तर के बाहर लगाएगी धरना- राजिंदर बेरी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लुधियाना से वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु से ईडी ने जालंधर कार्यालय में कईं घंटे पूछताछ की। भारत भूषण आशु गुरुवार सुबह ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां पर ईडी ने शाम तक पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु पर कईं सवाल दागे। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आशु से पूछताछ की व उनके जवाब से संतुष्ट न होकर ईडी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को जालंधर कार्यालय में गिरफ्तार कर लिया। ईडी सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पूछताछ के बाद आशु के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु जब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय प्रभारी थे, तब उन पर करीब दो हजार करोड़ रुपए के टेंडरों में घोटाले का आरोप लगा था। इस दौरान पंजाब की मंडियों में लेबर व ट्रांसपोर्टेशन के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई थी। इसके बाद तलाशी के दौरान ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे व ईडी ने 30 लाख रुपए भी जब्त किए थे। हालांकि यह मामला पहले पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से उठाया गया था व इस मामले में विजिलेंस कोर्ट में चालान भी पेश कर चुकी है। इसके बाद इस मामले से जुड़े दस्तावेज ईडी ने मांगे थे व मामले की जांच अपने स्तर पर शुरू की थी। ईडी को सर्च के दौरान करीब डेढ़ करोड़ के सरकारी मूल्य की पांच प्रॉपर्टी की जानकारी मिली थी। पिछले साल छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को ऐसी संभावना दिख रही है कि घोटाला के पैसों के द्वारा इन प्रॉपर्टी को खरीदा गया था। जांच एजेंसी ने सर्च के दौरान मिले करीब 30 लाख रुपये को भी जब्त करके आगे की तफ्तीश शुरू की थी। इसी के मद्देनजर गुरूवार को भी पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को ईडी ने अपने कार्यलय बुलाया व इस मामले में पूछताछ की। ईडी की तरफ से गरिफ्तार किये जाने के बाद अब पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की मुश्किलें बढ सकती हैं। सेंट्रल हल्के से पूर्व कांग्रेसी विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि ईडी द्वारा आशू को बेवजह परेशान किया जा रहा है। अगर पार्टी हाइकमान का आदेश आता है तो जिला कांग्रेस पार्टी ईडी दफ्तर के बाहर धरना लगाएगी।