बिलियन हार्ट बीटिंग फाउंडेशन की टीम ने की अपाहिज आश्रम में दी जा रही सुविधाओं की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। समाज सेवा के लिए जाने जाते जालंधर के अपाहिज आश्रम में आज बिलियन हार्ट बीटिंग फाउंडेशन नई दिल्ली की पंजाब टीम की तरफ से जनरल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में आश्रम में रह रहे लोगो का फ्री में चेकअप किया गया। अपाहिज आश्रम के चेयरमैन श्री तरसेम कपूर द्वारा इस कैंप का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बिलियन हार्ट बीटिंग फाउंडेशन की तरफ से आश्रम के लोगो की भलाई में किये जा रहे सहयोग की सराहना भी की। इस दौरान मैडम सुधा झिजार्या डिप्टी जनरल मैनेजर बिलियन हार्ट बीटिंग फाउंडेशन के दिशा निर्देश में राजेश्वर सिंह (एग्जीक्यूटिव), अर्शदीप सिंह (जूनियर एग्जीक्यूटिव), डॉक्टर किरणदीप कौर एवं मेडिकल स्टाफ ने शामिल होकर अपाहिज आश्रम में इस कैंप में अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान बिलियन हार्ट बीटिंग फाउंडेशन की टीम ने अपाहिज आश्रम में दी जा रही सुविधाओं की तारीफ की। उन्होंने आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर की तरफ से आश्रम में रहने वालों को दी जा रही सेवाओं की भी सराहना की। आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर ने अपाहिज आश्रम में रहने वालो का चेकअप करने पर बिलियन हार्ट बीटिंग फाउंडेशन की टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अपाहिज आश्रम में रहने वाले अपाहिजो की सेवा की लिए वह हर समय तैयार है।