पसंदीदा स्टेशन पर ट्रांसफर के लिए पंजाब पोर्टल पर 17 मई से 19 मई के बीच भेज सकते हैं आवेदन
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब शिक्षा विभाग ने टीचरों को बढ़ी राहत देते हुए ट्रांसफर में अपने पसंदीदा स्टेशन को चुनने की बात कही है। पंजाब शिक्षा विभाग ने कहा कि टीचर अपने पसंदीदा स्टेशन पर ट्रांसफर के लिए पंजाब पोर्टल पर 17 मई से 19 मई के बीच आवेदन भेज सकते हैं व वह सिर्फ जिले के खाली पड़े स्टेशन को ही अपने विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। आवेदन भेजने की विधि की जानकारी देते हुए पंजाब शिक्षा विभाग ने कहा कि जिले के खाली स्टेशनों की सूची विभाग की वेबसाइट ssapunjab.org पर उपलब्ध है। अध्यापकों को पंजाब पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद ट्रांसफर में स्टेशन चॉइस लिंक दिखाई देगा व जो टीचर, कर्मचारी ट्रांसफर कराने में सफल हो जाएंगे, उनका नए स्टेशन पर जॉइन करना अनिवार्य होगा। एक बार ट्रांसफर होने पर किसी भी स्थिति में इसे रद नहीं किया जाएगा। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने आगे कहा कि यदि किसी टीचर, कंप्यूटर फैकल्टी, कर्मचारी को ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन स्टेशन चॉइस में किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो वह जिला एमआईएस कोऑर्डिनेटर की मदद ले सकते हैं व उनके फोन नंबरों की सूची भी epunjabschool पोर्टल पर उपलब्ध है।