उप चुनाव में मिली जीत के बाद सीएम ने जालंधर की जनता को दिया 95.16 करोड़ का तोहफा

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

पंजाब सरकार ने जालंधर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम को दिए पहली किस्त के रूप में 95.16 करोड़ रुपए

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सरकार तुहाड़े द्वार प्रोग्राम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में ही हुई कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में बात की। इस दौरान सीएम ने कहा कि जालंधर से सांसद सुशील रिंकू ने अभी शपथ नहीं ली है, लेकिन लोगों की उम्मीदों के अनुसार पंजाब सरकार ने जालंधर के सौंदर्यीकरण के लिए पहली किस्त के रूप में 95.16 करोड़ रुपए निगम कमिश्नर, जालंधर को ट्रांसफर कर दिए हैं। इसके आलावा सीएम ने कहा कि आदमपुर के बीच से हाईवे निकलने के कारण वहां बड़ी परेशानी हो रही थी।    सीएम मान ने कहा कि जब वह आदमपुर में रोड शो करने गए तो उन्होंने सोच लिया था कि चुनाव का नतीजा कुछ भी हो लेकिन वह आदमपुर सड़क बनाने की जिम्मेदारी लेकर लौटे थे। उस वादे के अनुसार आदमपुर सड़क निर्माण का काम सितंबर से पहले पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा नकोदर से गोरायां की 17.46 किमी. सड़क निर्माण बारे भी अधिकारियों को कह दिया गया है। इस सड़क को भी सितंबर 2023 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि मानसा गोबिंदपुरा में बिजली के लिए जमीन एक्वायर की गई थी, लेकिन लंबे समय तक उस पर कुछ नहीं किया जा सका। पंजाब सरकार ने अब इस जमीन पर सोलर व रिन्यूएल एनर्जी के लिए मंजूरी दी है। इस जमीन पर रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाया जाएगा।     उन्होंने कहा कि इसके अलावा पटियाला के सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज, सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल व सरकारी आयुर्वेदिक फार्मेसी को गुरु रविदास आयुर्वेदिक युनिवर्सिटी, होशियारपुर में मर्ज किया जाऐगा। इसके अलावा माल पटवारी के ट्रेनिंग की समयावधि डेढ़ साल के बजाय एक साल करने का फैसला लिया गया है। सीएम मान ने कहा कि उन्होंने पीएयू मास्टर कैडर के वैज्ञानिकों को यूजीसी के अनुसार वेतन स्केल दिया था। अब गुरु अंगद देव वेटरनरी एवं एनिमल साइंसिस यूनिवर्सिटी (गड़वासू), लुधियाना के अध्यापक या उनके समान कैडर/स्टाफ के कर्मचारियों को भी यूजीसी के संशोधित तनख्वाह स्केल के दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा कि अगली बारी पीटीयू की है, जिनके पक्ष में फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *