10 साल की सर्विस पूरी कर चुके एडहॉक, डेली वेज व कच्चे कर्मीचारी होंगे स्थायी
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पिछले लंबे समय से रेगुलर करने की मांग को लेकर संर्घष कर रहे एडहॉक, ठेका आधारित, डेली वेज, वर्क चार्ज व अस्थायी कर्मचारियों को लेकर मान सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। मान सरकार ने इन अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का फैसला किया है। पंजाब सरकार की नई पॉलिसी के तहत 10 साल की सर्विस पूरी कर चुके कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। हालांकि यह नीति आउटसोर्स कर्मचारियों के अलावा योग्यता पूरी नहीं करने वाले कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी। पॉलिसी के अनुसार कर्मचारी के स्थायी होने के लिए सर्विस रूल के अनुसार शैक्षणिक योग्यता, पोस्ट व अनुभव समेत अन्य शर्तें पूरी होनी चाहिए। पिछले 10 वर्षों की सर्विस के दौरान कर्मचारी का आचरण संतोषजनक होना चाहिए। इसके अलावा पंजाब सरकार पनसब के 2200 कर्मचारियों को भी स्थायी करने जा रही है। इस बारे में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि मुखयमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। मंत्री कटारूचक्क का कहना है कि पनसब के कर्मचारियों को 6वां वेतन कमिशन दे दिया गया है व साथ ही 6वें वेतन कमिशन की सिफारिशें तुरंत लागू करने के भी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उधर दूसरी तरफ आज पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पटियाला के नवनिर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन किया। सवा 8 एकड़ जमीन पर बने नए बस स्टैंड पर करीब 60 करोड़ रुपए लागत आई है। बस स्टैंड को शाही बनाया गया है। इसमें 4 लिफ्ट, रैंप-सीढ़ियां और 45 काउंटर हैं। सीएम मान ने कहा कि 60 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस बस स्टैंड से 1500 बसें चलेंगी। बस स्टैंड पर दुकानें भी खोली जाएंगी और पेयजल समेत अन्य कई प्रकार की अन्य सुविधाएं मिलेंगी। मान ने पुराना बस स्टैंड भी संचालित रहने की जानकारी दी। सीएम मान ने कहा कि बस स्टैंड पर बस ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए विशेष आरामगाह बनाई गई है, क्योंकि आराम नहीं मिलने से अधिक सड़क हादसे होते हैं। इसी कारण सबसे पहले उनकी आरामगाह व खान-पान को प्राथमिकता दी गई है।