सूत्रों अनुसार मानसा के एसएसपी ने किया मान, दिलप्रीत ढिल्लों, मनकीरत ओलख व अजय मिड्डूखेड़ा को तलब
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस कुछ गायकों व कलाकारों पर इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई कर सकती है। इस संबंध में मानसा के एसएसपी नानक सिंह ने पंजाबी गायक बब्बू मान, दिलप्रीत ढिल्लों, मनकीरत ओलख व विक्की मिड्डूखेड़ा के भाई अजय पाल मिड्डूखेड़ा को तलब भी कर लिया है। सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के अनुसार मानसा पुलिस ने सिद्धू कत्ल मामले में इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। अभी तक इसकी अधिकारिक पृष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में इन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस मामले में आगे क्या खबर निकल कर सामने आती है, जल्द ही अपड़ेट किया जाऐगा।