प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने राष्ट्रीय युवा दिवस की सबको दी हार्दिक शुभकामनाएँ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के नेतृत्व में जागृति सदन की इंचार्ज रजनी शर्मा, परमिंदर वसरन तथा नीनू सिंह के मार्गदर्शन में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उनकी शिक्षाओं पर आधारित नारों और पोस्टरों के माध्यम से एक रैली निकाली। प्रधानाचार्या की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर शिव ज्योति परिवार की ओर से पुष्पाजंलि अर्पित की गई। उनके जीवन-दर्शन को जन-साधारण तक प्रसारित करने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली में स्वामी जी के जीवन-दर्शन को प्रकट करते हुए उनके द्वारा दी गईं शिक्षाओं को साँझा किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनको सादर नमन किया। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की सबको हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।