प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेता विद्यार्थियों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में विद्यालय में ‘सिल्वरज़ोन इंटरनेशनल ‘इंफोर्मेटिक ओलंपियाड’ (2022-23) की परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें शालू मागो के मार्गदर्शन में युवराज मिश्रा (तीसरी सी) ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर पहली पंजाब एंड चंडीगढ़ UCMAS स्टेट लेवल लिसनिंग एंड फ़्लैश कॉम्पिटिशन 2023 की तरफ़ से जवाहर नगर, जालंधर’ में आयोजित परीक्षा में जाह्नवी (पाँचवीं ए) ने 800 प्रतिभागियों में से सीनियर वर्ग में सातवें स्थान पर रहते हुए ट्रॉफ़ी अपने नाम करवाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रधानाचार्या ने विजेता प्रतिभागियों तथा उनके अभिभावकों को विद्यार्थियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन की बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने युवराज,जाह्नवी उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।