चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर एलीट स्कूल, मोती बाग, जालंधर में स्कूल प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों के नेतृत्व में मैंगो डे मनाया गया। इसमें छोटे बच्चे आम के रंग के कपड़े पहने हुए थे। सुंदर टोपी के साथ पीले और हरे आम के फल जैसे प्रतीत हो रहे थे। उन्हें सूखे आम के बीजों से अपना स्वयं का शिल्प बनाने में आनंद आया। छात्रों के साथ फल के राजा आम के बारे में विभिन्न तथ्यों पर चर्चा की गई। किंडरगार्टन शिक्षकों ने कक्षा में आम चाट और पेटिंग तैयार की। बच्चों ने एक शिल्प गतिविधि में भाग लिया व फल से संबंधित कविताएँ बोलीं। नन्हे-मुन्ने बच्चे दिनभर खुशी से खिले रहे। यह उनके लिए सीखने का एक मज़ेदार अनुभव था। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना की और उन्हें इन सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।