प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की स्टाफ सदस्यों के प्रयास की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के फाइन आट्र्स विभाग द्वारा पेंट एंड स्पलैश विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फ्री-लांस आर्टिस्ट तथा नॉट सो व्हाइट क्लोदिंग ब्रैंड की मालिक आकृति कपूर बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं के साथ अपने अनुभव सांझे किए तथा क्रिएटिव कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। विभिन्न विभागों की छात्राओं ने इस वर्कशाप में भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्टाफ सदस्यों के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र, चाहत, टविंकल व सरिता भी उपस्थित थे।