हम सब धैर्यपूर्वक प्राकृतिक आपदा का सामना करके इनसे होने वाली क्षति को कर सकते हैं कम- प्रिंसिपल प्रवीण सैली
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में ‘कीर्ति सदन’ के इंचार्ज निर्मल सिंह व निर्मलजीत सिंह की देखरेख में 13 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ‘अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस’ का आयोजन किया गया।
प्रातः कालीन सभा में सिम्मी ग्रोवर ने संक्षिप्त भाषण देकर विद्यार्थियों को इस विषय पर जानकारी प्रदान की। लक्ष्य शर्मा व तनिश शर्मा ने ‘ड्रिल’ के माध्यम से भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा में जागरूक होने, प्राकृतिक दुर्घटनाओं से सावधानी बरतने व आपदा प्रबंधन के तरीकों से परिचित करवाया।
प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा कहकर नहीं आती, लेकिन हम सब धैर्यपूर्वक इनका सामना करके आपदाओं से होने वाली क्षति को कम कर सकते हैं।
कृष्णा ज्योति (चेयरपर्सन ),डॉ. विदुर ज्योति( चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) व प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों, मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की।