पंजाबी पहरावे पहन छात्रों ने पेश किया बोलियाँ, गिद्धा व भंगड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के सभी ब्रांचों में लोहड़ी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें छात्रों और स्टाफ मेंबर्ज़ ने स्कूल ने पंजाबी पहरावे पहन इस में भाग लिया। सभी ने लोहड़ी जलाकर उसमें तिल, रेवड़ियां डालकर सभी के जीवन में खुशियों की कामना की गई। सभी ने मिलकर मूँगफली, रेवड़ियाँ खाते हुए लोहड़ी के पर्व की ख़ुशी को बांटा। छात्रों ने ढोल के डगे के ऊपर थिरकते हुए बोलियाँ, गिद्धा, भंगड़ा पेश किया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि घुड़, गचक, रेवड़ियों की मिठास की तरह सभी के जीवन में खुशियों की मिठास बनी रहे और सभी मिलजुल कर लोहड़ी मनाए साथ ही उन्हें सभी से नव जन्मी बेटियों की लोहड़ी मनाने की अपील की।