पारंपरिक वेशभूषा में सजे छात्रों ने लोहड़ी संबंधित लोक गीत गाकर माहौल किया आनंदमयी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड में पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाजों को समृद्ध करने, एकजुटता, पवित्रता जैसे मूल्यों को विकसित करने, प्यार व खुशी फैलाने के लिए लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों व अध्यापिकाओं ने ढोलक की थाप पर पंजाब का प्रसिद्ध लोक नृत्य गिद्दा व भाँगड़ा प्रस्तुत किया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी अध्यापिकाओं व बच्चों ने अपनी संस्कृति को बरकरार रखते हुए लोहड़ी से संबंधित लोक गीत गाकर पूरे माहौल को आनंदमयी बना दिया। सभी ने अलाव के पास खड़े होकर रेवड़ियाँ, मूँगफली, पॉपकॉर्न डाल सभी को बधाई दी व सभी के लिए मंगलकामना की।