प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा ने विजयी रहे छात्रों को किया सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। छात्रों का शिक्षा के साथ खेल-कूद में रुचि बढ़ाने के लिए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मॉडल हाउस ब्रांच में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा के दिशा निर्देशों पर प्री प्राइमरी विंग से लेकर पांचवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के लिए सैक रेस, लेमन रेस, थ्री लेग रेस, फ्रॉग रेस, स्पून, बैलून, शू रेस आदि करवाई गई।
इसमें बॉल रेस में दीपिका, अयान ने पहला, लव्या, भव्या ने दूसरा, रितिका, जपलीन ने तीसरा, स्पून रेस में राधिका, देव ने पहला, एंजेल, राधिका ने दूसरा, शिवम्, यशनूर ने तीसरा स्थान हासिल किया। फ्रॉग रेस में आयुष, आशुतोष, हरप्रीत, सौरव ने पहला, कपीश, भूपिंदर, आदित्या, जेसिका ने दूसरा, गर्वित, शिवम्, दक्ष, रुद्रा ने तीसरा स्थान पाया।
लेमन रेस में अलीशा ने पहला, हरलीन ने दूसरा, लव्या ने तीसरा, शू रेस में युवराज सिंह ने पहला, अक्षिता ने दूसरा, मोहित ने तीसरा, वन लेग में नंदिता, सिद्धार्थ, सक्षम में पहला, हनिष्का, नंदिनी, चाहत ने दूसरा, मेहरीप, लविश, अब्बू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा ने विजयी रहे छात्रों को सम्मानित करते हुए उन्हें पढ़ने के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया।