छात्रों ने पोस्टर्स बना कैंसर के लक्षणों के बारे में दी जानकारी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट, खाम्ब्रा के छात्रों द्वारा नैशनल कैंसर अवेयरनेस दिवस मनाया गया। इसमें प्रिंसिपल नीरज सेठी के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई। छात्रों प्रभजोत, मानसी, राजविंदर, अनुप्रिया, काजल, जीनत, समीर, आशीष, एकता, राजदीप आदि आदि ने कैंसर होने के मुख्य कारण जैसे पुयर डाइट एंड नुट्रिशन, तंबाकू, इंफेक्शन, ऑक्यूपेशनल एक्सपॉयरेस, एनवीरोमेंटल पोल्लुशन आदि के पोस्टर्स बना लक्षणों के बारे में जानकारी दी।
प्रिंसिपल सेठी ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अगर कैंसर का ईलाज अगर आरंभिक सटेज पर ही शुरू करवा लिया जाए तो यह पूरी तरहा ठीक हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर परिवार में किसी भी मेंबर की छाती या शरीर में गिल्टियां, पुराने जख्मों में से रक्त का बहना आदि कोई तकलीफ हो तो यह तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।