13,14 व 15 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लगाया जाएगा कैंप
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘दिशा-एक पहल’ की मेडिकल सर्विसेज के तहत ‘इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर’ में ग्लूकोमा अवेयरनेस वीक मनाया जा रहा है। ‘बिग बीट इनविजिबल ग्लूकोमा’ बाबत इस आई सेंटर में 13,14 व 15 मार्च, 2023 को आई हेल्थ केयर चेॅकअप तथा ग्लूकोमा स्क्रीनिंग कैंप का फ्री आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डॉ. रोहन बौरी ( एम.बी.बी.एस., एम.एस (आई), एफ.पी.आर.एस , फेको-रिफ्रैक्टिव सर्जन) द्वारा आँखों की जाँच तथा ग्लूकोमा स्क्रीनिंग टेस्ट 73, शहीद ऊधम सिंह नगर जालंधर में मुफ़्त (फ्री) में किया जा रहा है। इस जाँच का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक रहेगा। रियायती दर पर डायग्नोस्टिक टेस्ट भी किए जाएँगे। पहले से अपॉइंटमेंट लेने के लिए 98759 69672, 98759 69674 इन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।