प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेता छात्रों को दी शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न प्रतिगोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं। गत दिनों ‘भारत विकास परिषद’ द्वारा ‘भारत को जानो’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। साईं दास सी.सै. स्कूल, जालंधर में आयोजित इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में युवराज शर्मा (आठवीं सी) और तन्मय शर्मा (सातवी डी) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं वरिष्ठ वर्ग में सुशांत साहू (दसवीं सी) और सौम्या (ग्यारहवीं बी) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पलविंदर कौर तथा मंजू सोनी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने भारत से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर भारतीय संस्कृति तथा सभ्यता के प्रति ज्ञान का परिचय दिया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेता विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको इस उपलब्धि के लिए शाबाशी दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विद्यार्थियों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएँ दीं।