विशेषयज्ञ डॉ जगदीप सिंह व रेटिना स्पेशलिस्ट डॉ गगनदीप सिंह द्वारा की गई 220 जरूरतमंद मरीजों की जाँच
टाकिंग पंजाब
जालंधर। प्रोफ. संत सिंह जी की मधुर याद में उनके बैंकॉक स्थित परिवार की ओर से निशुल्क आँखों की जाँच का कैंप का आयोजन अपाहिज आश्रम स्तिथ लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट के सहयोग से शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट गांव सुदाना में किया गया। इस कैंप में आँखों के विशेषयज्ञ डॉ जगदीप सिंह तथा रेटिना स्पेशलिस्ट डॉ गगनदीप सिंह द्वारा 220 जरूरतमंद मरीजों की आँखों की जाँच की गयी जिसमे से लगभग 24 जरूरतमंदो को सफ़ेद मोतिया के ऑपरेशन की जरुरत है। लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष तरसेम कपूर के दिशानिर्देश अनुसार यह सभी ऑपरेशन लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट भवन के आँखों के विभाग में आई-ऑपरेशन थिएटर में बिलकुल निशुल्क किये जाएंगे। इसी के साथ गांव सुदाना से मरीजों को लेकर आने तथा ऑपरेशन के पश्चात उनको घर छोड़ने की सारी वयवस्था लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। इस कैंप के बाबत अधिक जानकारी देते हुए डॉ गगनदीप सिंह (रेटिना स्पेशलिस्ट) ने बताया कि तरसेम कपूर तथा डॉ जगदीप सिंह की टीम हमेशा ही लोगो की भलाई कार्य के लिए आगे रहे है। आज भी इस कैंप में करीबन 220 मरीजों को निशुल्क आँखों की जाँच के साथ साथ निशुल्क दवाईयां तथा 50 से अधिक जरूरतमंदों को नजर की ऐनक भी निशुल्क प्रदान की गयी है। शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट गांव सुदाना के सदस्यों द्वारा तरसेम कपूर तथा डॉ जगदीप सिंह की टीम का हार्दिक स्वागत करते हुए गांव सुदाना के लोगो के प्रति उनके इस नेक कार्य के लिए उनका धन्यवाद समृति चिन्ह भेट करके किया गया। इस अवसर पर गांव सुदाना के सरपंच रशपाल कौर, जिला परिषद मेंबर सुरिंदर सिंह बांगड़, पंजाबी गीतकार दविंदर दयालपुरी , सुरजीत लाल सहोता, मनजीत सिंह पंच, सतविंदर सिंह पंच, अवतार सिंह पंच, अमरजोत सिंह प्रधान दोआबा जोन सरबत डा भला चैरिटेबल ट्रस्ट, मास्टर अमरीक सिंह, कैप्टन गुरमेल सिंह तथा कैप्टन जसविंदर सिंह, दीपक कुमार भटारा, अमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, विक्की ढींगरा तथा अन्य मौजूद थे।