हमारी विरासत हमारे राष्ट्र के मार्ग के बारे में बात करती है व लोगों के दिल और आत्मा में बसती है- चेयरमैन अनिल चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया। जिसका नेतृत्व स्कूल प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा की देखरेख में हुआ। इस दिन को मनाने का उद्देश्य हमारी संस्कृति और विरासत के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना और छात्रों को हमारी विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रेरित करना था। इसी मौके स्कूल में पोस्टर और चार्ट बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई और पोस्टर बनाने की थीम विश्व विरासत दिवस पर ही थी, जिसमें विद्यार्थियों ने पोस्टर और सुंदर चार्ट बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देने एवं सराहने हेतु स्कूल प्रिंसिपल द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस गतिविधि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, और उनको अपनी विरासत के साथ जुड़े रहने का सन्देश दिया।