केजरीवाल ने काग्रेंस पर जमकर साधा निशाना… राजस्थान के सीएम पर लगाए रैली बर्बाद करने के आरोप…
टाकिंग पंजाब
राजस्थान। इस साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते आप सुप्रीमों व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते पहुंचे। इस दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में केजरीवाल और भगवंत मान के काफिले पर हमला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है।
हालांकि, आप के राजस्थान चुनाव प्रभारी और दिल्ली में द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने केजरीवाल पर हमले की किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा कि काफिले पर हमला नहीं हुआ है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे जो कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है। बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए आप सुप्रीमों केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार लोगों को फ्री में बिजली और पानी दे रही है। इसी तरह पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार भी लोगों के लिए नई-नई योजनाएं शुरू कर रही है। इससे पंजाब की जनता बेहद खुश है। केजरीवाल ने अपने संबोधन में बीजेपी व काग्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सिर्फ दो पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ही हैं, जिन्होंने 75 साल तक शासन किया है। आज हमारा देश अगर गरीब है, पिछड़ा है, और हमारे देश के लोग अशिक्षित हैं तो इसके जिम्मेदार इन्हीं दोनों पार्टियों के लोग हैं। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गहलोत जब विपक्ष में थे तो वसुंधरा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे, लेकिन जब वह सत्ता में आए तो दोनों भाई-बहन बन गए। बेचारे सचिन पायलट अरेस्ट वसुंधरा कहकर फूट-फूट कर रो रहे हैं, लेकिन गहलोत का कहना है कि वह उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे, कहते हैं कि वह उनकी बहन हैं। केजरीवाल ने गहलोत पर उनकी रैली खराब करने के आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम यहां आ रहे थे तो हमने देखा कि गहलोत साहब ने पूरे गंगानगर और इस स्टेडियम के आसपास अपने पोस्टर लगा रखे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंनें पिछले 5 साल काम किया होता तो उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ता। यहां 15-20 लोग आए और वे कुर्सियां फेंक रहे थे, यह सब कायरों की हरकत है। अशोक गहलोत ने 5 साल काम नहीं किया और यही कारण है कि आम आदमी पार्टी की रैलियों को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।