प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने अपने भेजे हुए सन्देश में आर्य समाज बिक्रमपुरा को वार्षिक उत्सव की दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मेहर चन्द पॉलीटैक्निक कॉलेज के विद्यार्थी और अध्यापकों ने आर्य समाज बिक्रमपुरा के 139वें वार्षिक उत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर आर्य समाज बिक्रमपुरा द्वारा आर्य समाज मन्दिर की यज्ञशाला में साप्ताहिक चतुर्वेद शतक यज्ञ और सत्संग का आयोजन किया गया था। आर्य समाज के प्रधान डॉ एस के अरोड़ा और मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के दयानन्द चेतना मंच के प्रमुख प्रभु दयाल ने यजमान के रूप में भाग लिया। दोनों यजमानों ने यज्ञ ब्रह्मा के रूप में उपस्थित हुए ब्राह्म महाविद्यालय, हिसार के प्राचार्य डॉ प्रमोद योगार्थी जी का फूलमालाएं पहना कर स्वागत किया। यज्ञ का संचालन आचार्य जय प्रकाश व आचार्य हंसराज मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि डॉ योगार्थी ने यज्ञ के बाद महर्षि दयानन्द के जीवन की प्रेरक घटनाओं और आर्य समाज की स्थापना व उसके उद्देश्यों के बारे में बताया। आर्य समाज के विद्वान इन्द्रजीततलवाड़ ने ईशावास्य उपनिषद् का उदाहरण देते हुए उपनिषदों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर चर्चा की। आर्य समाज बिक्रमपुरा के रविन्द्र शर्मा जी ने अजय गोस्वामी सहित सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं। मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने अपने भेजे हुए सन्देश में आर्य समाज बिक्रमपुरा को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को महर्षि दयानन्द की परोपकार की शिक्षा को आत्मसात करने का आह्वान किया। उसके बाद उपस्थित लोगों ऋषि लंगर में प्रातः भोज ग्रहण किया। इस अवसर पर मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के स्टाफ डॉ संजय बांसल, कश्मीर कुमार, कपिल ओहरी, संदीप कुमार, प्रिंस मदान, अमित खन्ना, विक्रमजीत सिंह, गगनदीप, अमित शर्मा, मनीष सचदेवा, सुधांशु नागपाल, अंकुश शर्मा, कमलकांत, प्रतिभा, अर्पणा, प्रदीप कुमार, सुशील शर्मा, शशि भूषण, हरि पाल नागर, अजय दत्ता, गोकुल, प्रताप, रशपाल और कॉलेज के अनेक विद्यार्थी उपस्थित हुए।