कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा बोले… अपना मानसिक संतुलन ख़ो चुके हैं बिट्टू… थोड़ा समय निकाल करवाएंं अपना इलाज
टाकिंग पंजाब
जालंधर। तमाम उम्र कांग्रेस में रहने के बाद अब भाजपा में शामिल हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता राहुल गाँधी पर बेतुका बयान दिया है। रवनीत बिट्टू ने राहुल गाँधीक़ो देश का नंबर वन आतकवादी कह डाला है। बिट्टू कहा कि राहुल गांधी विदेश में बैठे आतंकियों की भाषा बोलते हैं, मैंने तो अभी केवल बाहर ही उनको आतंकी बोला है। संसद में भी मै उनको आतंकी बोलूंगा। राहुल गांधी आतंकी पन्नू की तरह बोलते हैं। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पहले मुसलमानों और अब सिख समुदाय को निशाना बनाकर देश को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया है बिट्टू कहा कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं। राहुल गांधी ने अपना ज्यादा समय देश से बाहर बिताया है। वहां उनके परिवार और दोस्त हैं, इस वजह से उनको अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं है। राहुल गांधी बाहर जाकर हर चीज को उल्टा-पुल्टा बोलते हैं। अब तो राहुल गांधी कभी ओबीसी, कभी कास्ट की बात करते हैं। बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “कांग्रेस ने मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन वह काम न आया। अब वे सिख को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इस बिगड़े बोल पर काफ़ी हो हल्ला हो रहा है। रवनीत सिंह बिट्टू के इस बयान पर पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। बाजवा ने एक बयान जारी कर यहां तक कह दिया है कि बिट्टू क़ो समय निकाल कर अपना इलाज करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिट्टू अपना मानसिक संतुलन ख़ो चुके है। बाजवा ने कहा कि जिस पार्टी में रह कर बिट्टू तीन बार एमपी बने। उनका परिवार तमाम उम्र कांग्रेस में रहा। इसके बाद भी उनका इस तरह से बयान देना न केवल एक साथी संसद सदस्य के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है, बल्कि भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों के प्रति बिट्टू की चिंताजनक अज्ञानता को भी उजागर करता है। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि जनता का विश्वास जीतने में उनकी असमर्थता लंबे समय से स्पष्ट है, फिर भी वह मंत्री पद का वेतन लेते रहे हैं। शायद उन पैसों का उपयोग किसी गहरे मानसिक कष्ट को दूर करने में बेहतर ढंग से किया जा सकता है। इस तरह का निराधार आरोप महज़ निर्णय में चूक नहीं है। यह उनके भाषण और तर्क के बीच परेशान करने वाले अलगाव की स्पष्ट अभिव्यक्ति है। बाजवा ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियाँ लोकतंत्र का अपमान हैं और इसे केवल निर्णय में चूक के रूप में माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी से इस बारे में सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गलत व्यवहार को हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों की पवित्रता को धूमिल करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”ऐसे लोगों पर हम सिर्फ दया ही कर सकते हैं। कांग्रेस में उनका राजनीतिक करियर भी गड़बड़ रहा। वे राहुल गांधी की तारीफ करते थे और अब कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होकर अपनी वफादारी दिखा रहे हैं। वह ऊलजलूल बयान देते रहते हैं, उनकी बातों पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। बाजवा व दिक्षित के अलावा ओर भी कईं कांग्रेसी नेताओं ने बिट्टू के इस ब्यान पर कड़ीआपति जताई है। इन सभी कांग्रेसी नेताओं ने बिट्टू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।