युवा खेलों में आगे बढ़े हैं, ये पहली बार है कि एशियाई खेलों में पंजाब के 19 मेडल आए हैं- सीएम मान
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सुबह अमृतसर पहुंचे जहां उन्होनें गोल्डन टेंपल में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने द होप- अरदास, शपथ व खेल अभियान की शुरुआत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत वॉकथान के साथ हुई जिसमें 40 हजार बच्चों ने भाग लिया। इस वॉकथान के दौरान पुराने शहर के चार दरवाजों से स्टूडेंट्स वॉक करते हुए गोल्डन टेंपल तक पहुंचे। सभी नशा मुक्त पंजाब का संदेश देते हुए आगे बढ़ते गए व गोल्डन टेंपल पर इकट्ठा हुए जहां उन्होनें अरदास की। इन बच्चों के गोल्डन टेंपल में अरदास के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व नशे के खिलाफ शपथ के लिए गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड अमृतसर के नाम स्थापित हो गया है। इतना ही नहीं, सीएम मान की अध्यक्षता में हुए होप इनिशिएटिव- अरदास, शपथ व खेल ने अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस के नाम तीन रिकॉर्ड कर दिए हैं। कार्यक्रम में 40 हजार से अधिक विद्यार्थी व्यक्तिगत और हजारों ऑनलाइन जुड़े हैं। इस पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग के प्रबंध किए गए। इस कार्यक्रम के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब हम सभी रंगले पंजाब की तरफ बढ़ रहे हैं। पंजाब को पहले की तरह रंगला पंजाब बनाना है। युवा खेलों में आगे बढ़े हैं। 40 मैदानों में खेल भी खेले जा रहे हैं। ये पहली बार है कि एशियाई खेलों में पंजाब के 19 मेडल आए हैं। उन्होनें आगे कहा कि अब युवाओं को रोजगार देना है। कभी नहीं सुना होगा कि नौकरी करने वाला नशा करता है। हमें नशे को पूरी तरह से खत्म करना है। परमात्मा लोगों में बसता है व जब इतने लोग इकट्ठे होकर अरदास करेंगे तो असर होगा ही। सीएम मान ने आगे कहा कि यहां मौजूद युवाओं ने नशे को कभी हाथ ना लगाने की कसम खाई है और नशे के खात्मे के लिए अरदास की है। इसके बाद सीएम मान गांधी ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने खेलों की शुरुआत की। बता दें कि आज पूरे अमृतसर में 40 ग्राउंड्स में क्रिकेट के मैच खेले जा रहे हैं जिसमें सीएम भगवंत मान, मंत्री मीत हेयर, कुलदीप धालीवाल, हरभजन सिंह ईटीओ व विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने टॉस कर खेलों की शुरुआत की। इस दौरान बड़ी गिनती में खेल मैदानों में इकट्ठे हुए युवा खलाड़ियों ने नशे के खात्मे के लिए शपथ ग्रहण की। इतना ही नहीं, सीएम मान ने इस अद्भुत पहल के लिए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव व अमृतसर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह की प्रशंसा की।