राहुल गांधी पर लगे भाजपा सांसद को धक्का देने के आरोप .. राहुल ने किया आरोपों का खंडन

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

धक्का लगने से गिरे भाजपा सांसद सारंगी हुए घायल.. राहुल बोले, भाजपा सांसदों ने धमकाया व धक्का-मुक्की भी की

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। गुरूवार सुबह संसद शुरू होने से पहले ही संसद के बाहर हंगामा हो गया। संसद परिसर में ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी गिर गए, जिससे उन्हें काफी चोट आई है। सांसद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उन्हें धक्का देने के आरोप लगाए हैं। सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गया।    सारंगी जब मीडिया के सामने आए, उनके सिर से खून निकल रहा था। सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बारे में जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने भाजपा सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका, उन्हें धमकाया व धक्का-मुक्की भी की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि मेरे और प्रियंका के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।  खड़गे ने कहा कि धक्का लगने से वह जमीन पर बैठ गए, उनके घुटने में भी चोट आई है। इस सारे घटनाक्रम के बाद भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज राहुल के खिलाफ एफआईआर करवाने संसद मार्ग थाने पहुंच गए हैं। उधर दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की है। राहुल गांधी और खड़गे शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीएम मोदी को दी गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों सांसदों ने फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना।    इस बारे में मीडिया ने जब राहुल से विपक्षी सांसद से धक्का-मुक्की का आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं-नहीं, आपके कैमरा में होगा। यह पार्लियामेंट का एंट्रेंस है और मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे। यह हुआ है, धक्का-मुक्की से कुछ होता नहीं है। संसद में जाना हमारा अधिकार है। भाजपा के मेंबर्स हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। इसके चलते ही यह सभी कुछ हो गया, यह सही नहीं है, बिल्कुल सही नहीं है।  मामले के बारे में बात करें तो संसद में गुरुवार सुबह इंडिया ब्लॉक और भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। इंडिया ब्लॉक डॉ भीमराव अंबेडकर पर शाह के बयान की निंदा और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। भाजपा सांसद भी डॉ. अंबेडकर पर कांग्रेस की बयानबाजी का विरोध कर रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों के सांसद आमने-सामने आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद ही धक्का-मुक्की शुरू हुई, जिसमें यह सारा घटनाक्रम हो गया। फिलहाल इस मसले पर हंगामा बढने का अंदेशा है, जिससे संसद की कार्रवाई भी प्रभावित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *