BIS हमे मंज़ूर नहीं RFMA के सभी मेंबर्स ने एनुअल जनरल मीटिंग में लिया निर्णय 

आज की ताजा खबर बिजनेस

गरीब आदमी के फुटवियर पर BIS लगाना घोर अन्याय – नीरज अरोड़ा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। इंडस्ट्री पर मंडरा रही BIS रूपी दानव को लेकर RFMA की एनुअल जनरल मीटिंग मे विस्तार से चर्चा की गईं। मीटिंग में जर्नल सेक्रेटरी कपिल पूँछी ने मीटिंग को शुरू करते हुए सभी आये हुए मेंबर्स का स्वागत किया। प्रधान नीरज अरोड़ा ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कि वह हमेशा की तरह इकट्ठे होकर हर लड़ाई लड़ने वाले सदस्यों का धन्यवाद करते हैं।   उन्होंने कहा कि उम्मीद रखता हूँ की आगे भी इसी तरह हम मिलजुल कर हर समस्याओं का सामना करेंगे। हम सब ने निर्णय लिया है की हमने BIS के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखनी है। स्माल और माइक्रो पर सरकार ने BIS लागू नहीं किया है। हम शुरू से ही यही कोशिश करते रहे है कि सरकार पर दवाब बनाया ज़ाया की सरकार आगे भी स्मॉल इंडस्ट्री पर इसको लागू करने की ना सोचे। मैं आगे भी यही उम्मीद करता हूँ की हम सब मिल कर इंडिया लेवल पर अपना पूरा ज़ोर लगायेंगे ताकि सरकार को पूरी तरह से दवाब में लाया जा सके।   मीटिंग में सभी सदस्यों ने कहा की लड़ाई को और तेज़ करे ताकि किसी भी हालात में हम पर BIS नहीं लगना चाहिए। इस दौरान माणिक गुलाटी सीनियर वाईस प्रेजिडेंट ने दिल्ली में हुए मंत्री पीयूष गोयल द्वारा रखी गई मीटिंग में RFMA की तरफ़ से नीरज अरोड़ा के रखे गये एसोसिएशन के स्पष्ट रुख़ कि हमे BIS स्वीकार नहीं है, के बारे में सभी मेंबर्स को बताया। इसके बाद चेयरमैन बी .बी .ज्योति ने वोट ऑफ़ थैंक्स देते हुए सबसे अपील की कि ऐसे ही मिल जुल कर इस लड़ाई को बढ़ाना है।     इस मीटिंग में मोहिंदर पाल जुलका, इंदरप्रीत सिंह भटिआ, राजिंदर अरोड़ा, अमित चढ़ा, अमित जैन, तिलक राज विज, लकी मागों, नीरज कोहली, मनु ज्योति, दविंदर घई, लाली लाम्बा, रविंदर घई, हनु बंसल, नितिन जैन, सुनील चावला, विजय शर्मा, मोंटू बहल, बिल्लू जैन, कमल जैन, काकु बहल, लवली अरोड़ा, सुधीर गुप्ता, बबलू गुप्ता, रोमी लाम्बा, केवल जुलका, रणबीर अरोड़ा, विशाल बुद्धिराजा, सुरेश कोहली, टिंकू गुगनानी व नवीन गुगनानी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *