मुझे मेरे बेटे पर गर्व, इस शानदार उपलब्धि से देश व अपने माता-पिता को किया गौरान्वित- नासिर सलमानी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पूर्व अल्पसंख्यक आयोग मेंबर नासिर सलमानी के बेटे अमान सलमानी पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर मिस्टर यूनिवर्स बने। इसके साथ ही मनीष कुमार कलेर ने बॉडी बिल्डिंग में फर्स्ट रनर अप गोल्ड मेडल, मिस्टर यूनिवर्स व 3 प्रो कार्ड जीतकर पूरे विश्व में पंजाब व भारत का नाम चमकाया है। पूर्व अल्पसंख्यक आयोग मेंबर नासिर सलमानी ने अपने बेटे की इस शानदार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे मेरे बेटे अमान सलमानी पर गर्व है। उसने इस शानदार उपलब्धि से देश व अपने माता-पिता को गौरान्वित किया है। इतना ही नहीं, अमान सलमानी व मनीष कुमार कलेर की इस सफलता पर बधाई देने के लिए नासिर सलमानी के घर पर रिश्तेदार व दोस्तों ने गुलदस्तों के साथ शिरकत करते हुए मुंह मीठा करा बधाई दी। खासतौर से पूर्व वकफ बोर्ड मेंबर कलीम आजाद अली हसन सलमानी, आप सीनियर लीडर पम्मा, एडवोकेट सुल्तान सभरवाल, आबिद सलमानी, जावेद सलमानी, जाकिर सलमानी, मुजम्मिल सलमानी, शहजाद सलमानी, शहजाद सलमानी, प्रधान आप सीनियर लीडर अकबर अली मोहम्मद, तौफीक अहमद, मोहम्मद नाजिम, सैफी मोहम्मद, कौसर अहमद, अमजद सलमानी व सभी रिश्तेदारों ने भी शुभकामनाएं दी।