अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा, समन में किसी तरह की नहीं दी गई डिटेल.. आपने मुझे किस नाते भेजा समन
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले मामले में आज ईडी के सामने पेश होना था परंतु वह आज नही आए। सीएम केजरीवाल ने इस संबंध में ईडी को एक पत्र लिखकर पेश ना होने पर अपना जवाब दिया है। उन्होंंनें ईडी को पत्र लिखते हुए कहा कि आपने मुझे किस नाते समन भेजा है, एक गवाह के तौर पर या फिर संदिग्ध के तौर पर यह साफ नहीं है। इस समन में किसी तरह की डिटेल भी नहीं दी गई है व यह भी नहीं बताया गया कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है या फिर मुख्यमंत्री के तौर पर या फिर आम आदमी पार्टी के मुखिया के तौर पर। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक हूं और पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जहां प्रचार करने के लिए मैं स्टार प्रचारक हूं। उन्होनें आगे लिखा कि मुझे इन राज्यों में यात्रा करनी है और अपने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन देना है। मुझ पर आधिकारिक प्रशासनिक और आधिकारिक जिम्मेदारियां हैं जिसके लिए मेरी उपस्थिति आगामी दिवाली आगामी दिवाली के दौरान भी आवश्यक है। इतना ही नहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। भाजपा पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने लिखा कि जिस दिन ईडी द्वारा समन जारी किया गया उस दिन भाजपा नेताओं ने बयान देना शुरू किया कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मेरी छवि को खराब करने के लिए 30 अक्टूबर की शाम को ही भाजपा नेताओं को ईडी का समन लीक किया गया। इतना ही नहीं, 30 अक्टूबर की दोपहर मनोज तिवारी ने बयान दिया था कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि पूछताछ के बाद दिल्ला सीएम की गिरफ्तारी की आशंका दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने भी जताई थी। उन्होनें दावा करते हुए कहा था कि 2 नवंबर को ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। केजरीवाल के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के दूसरे नेता भी गिरफ्तार होंगे। अगला नंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है।