
टाकिंग पंजाब
जालंधर। एक पास्टर की तरफ से हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण हिंदू संगठनों में खासा रोष पाया जा रहा है। इसके खिलाफ हिंदू संगठनों ने जहां यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के बैनर के नीचे रोष प्रदर्शन किया, वहीं पुलिस कमिश्नर एस भूपति को मांग पत्र सौंप उक्त पास्टर खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा ने कहा कि उक्त पास्टर ने हिंदू देवी देवताओं को लेकर न केवल आपत्तिजनक टिप्पणी की बल्कि इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल भी किया है। इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोपित पास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इस दौरान शिव सेना नेता सुभाष गोरिया व प्रदीप खुल्लर ने कहा कि उक्त पास्टर ने देवी देवताओं को लेकर गलत टिप्पणी करके हिंदुओं की भावनाएं आहत की है, जिसके कारण इस पास्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इन सभी हिंदू नेताओं ने पुलिस को उक्त पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग रखी।
