कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह व उनके गनमैन की हत्या में शामिल तीन शूटरों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

आज की ताजा खबर क्राइम

आरोपियों ने वारदात में सफारी व स्कॉर्पियो कार का किया था इस्तेमाल… पुलिस ने की बरामद

टाकिंग पंजाब

जालंधर। नकोदर में कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला व उनके गनमैन कांस्टेबल मंदीप सिंह की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ा एकशन लेते हुए तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी बठिंडा के रहने वाले 18-20 वर्षीय युवक हैं जिनकी पहचान खुशकरन सिंह उर्फ फौजी, अमनदीप सिंह उर्फ दीप व मंगा सिंह के रूप में हुई है। इनके दो अन्य साथियों की पहचान सतपाल उर्फ साजन व ठाकुर के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार हैं।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने चंडीगढ़ स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस वारदात की साजिश फिलहाल अमरीका में बैठे गांव मालड़ी के रहने वाले आरोपी गुरिंदर सिंह उर्फ गिंदा ने रची थी। आरोपियों ने वारदात में सफारी और स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल किया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है व साथ ही एक 30 बोर की पिस्टल भी बरामद की है।

डीजीपी गौरव यादव ने आगे कहा कि शुरुआती पुलिस जांच में पता चला कि व्यापारी टिम्मी चावला को 1 और 8 नवंबर को दो बार एक्सटॉर्शन काल की गई। वायस एनालिसिस से एक्सटॉर्शन कॉल करने वाले की पहचान पास के ही गांव मालड़ी के रहने वाले अमनदीप सिंह पूरेवाल के रूप में हुई। हालांकि इससे पहले मामला संज्ञान में आने पर कांस्टेबल मंदीप को हथियार के साथ टिम्मी की सिक्योरिटी में लगा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *