आरोपियों से एक स्टोर मालिक के नाम लाइसेंसी रेवोल्वर समेत 2 पिस्टल व कारतूस किए बरामद
टाकिंग पंजाब
मोगा। 12 जून को दिन दिहाड़े मोगा में हुई ज्वेलर की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोगा के रामगंज मंडी की एशिया ज्वेलर्स में 5 लुटेरे शोरूम में ग्राहक बनकर आए थे व जब ज्वेलर विक्की ने उनका मुकाबला करना चाहा तो उन्होंने विक्की को गोली मार दी थी और वह सोने के गहने लेकर फरार हो गए थे। अब एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने चार आरोपियों को पटना और नांदेड़ से गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब एजीटीएफ और बिहार पुलिस की जॉइंट टीम ने 3 आरोपियों को पटना से गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी को नांदेड़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से एक स्टोर मालिक के नाम लाइसेंसी रेवोल्वर समेत 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किये गए हैं। बता दें कि मोगा में दिन दिहाड़े हुई ज्वेलर की हत्या के बाद बाजार के लोगों में काफ़ी रोष पाया गया था व उन्होंने कातिलों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया था।