केंद्र सरकार की खराब नीतियों के कारण आम व्यक्ति का जीवन बुरी तरह हुआ प्रभावित- बलराज ठाकुर
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर पूरे देश में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है। वहीं जालंधर में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराज ठाकुर के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर आफिस के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस धरने में मेयर जगदीश राजा व कई पार्षद एवं पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस मौके पर प्रधान बलराज ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की खराब नीतियों के कारण आम व्यक्ति का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एक समय था जब रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 5 रुपये की वृद्धि भी होती थी तो भाजपा पूरे देश में हंगामा खड़ा कर देती थी। आज हालात यह हैं कि सिलेंडर की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है लेकिन भाजपा के नेता अपना मुंह तक नहीं खोल रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा कर लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अब सिर्फ सांस ही बची है, जिस पर जीएसटी नहीं है। मोदी हैं तो मुमकिन है कि सांस लेने पर भी जीएसटी लग जाए।