प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों, डीन यूथ वैलफेयर नवरूप व इंचार्ज को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की छात्राओं ने सीटी ग्रुप द्वारा आयोजित इंटर कालेज प्रतियोगिता ‘रंगमंच 3.0’ में भाग लेते हुए सेकेंड रनर्स अप ट्राफी अपने नाम की है। इसमें बिजनेस प्लान की टीम प्रथम स्थान पर रही व इस टीम में साक्षी वैद्य व क्रिस सोंधी शामिल थी। गुरमिसर ने मेहंदी में प्रथम पुरस्कार जीता व सोफिया ने गजल गायन में प्रथम पुरस्कार जीता। ग्रुप डांस टीम ने कालेज छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें मानसी, रागिनी कपूर, अल्फानसा, चरनजीत, मनरूप, गार्गी, जश्न व सुनाक्षी शामिल थे। एचएमवी ने सेकेंड रनर्स अप ट्राफी व 5000 रुपए का नकद परस्कार हासिल किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने टीम सदस्यों, डीन यूथ वैलफेयर नवरूप व इंचार्ज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एचएमवी की छात्राएं बहुत प्रतिभाशाली है तथा उन्होंने हमेशा कालेज का नाम रोशन किया है।