डॉ. मित्तल ने क्या 2030 तक विश्वविद्यालय बदल जाएंगे, विषय पर बात की
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक मित्तल को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के फैकल्टी, स्टाफ व छात्रों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया। उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए डॉ. मित्तल ने क्या 2030 तक विश्वविद्यालय बदल जाएंगे, विषय पर बात की। इस दौरान डॉ. मित्तल ने कहा कि दस हजार वर्षों में भी शिक्षा में कोई बदलाव नहीं आया है। यह अभी भी विद्यार्थियों के सामने बोलने वाले शिक्षक, नोट्स लेने वाले विद्यार्थियों व फिर उस पर परीक्षा के बारे में ही है।
हालांकि अब माध्यम व्यक्तिगत से ऑनलाइन में बदल गया है, फिर भी मूल बातें वही रहती हैं। शिक्षा को व्यापक बनाने की जरूरत है, क्योंकि कई स्किल्स स्कूल की तुलना में वर्किंग से बेहतर तरीके से सीखे जाते हैं। शिक्षा को सरल बनाने की जरूरत है, क्योंकि बच्चे ऑनलाइन गेम खेलने में अधिकतम समय बिताते हैं। उन्होंने कहा कि अब शिक्षा का अपना फेसबुक होगा, लेकिन पता नहीं क्या यह ऑक्सफोर्ड से आएगा या भारत से ? इस विजिट दौरान चांसलर डॉ. मित्तल ने आपसी सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्तरी आयरलैंड में शीर्ष क्रम के विश्वविद्यालयों में शुमार, क्वीन्स यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया।