एचएमवी की प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन जीएनडीयू स्पोट्र्स कमेटी की प्रेसिडेंट चयनित

शिक्षा

माका ट्राफी यूनिवर्सिटी के लिए जीतना होगा लक्ष्य- प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की स्पोट्र्स कमेटी (महिला) की प्रेसिडेंट के रूप में चयनित किया गया है। डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली, लोकल कमेटी तथा स्टाफ सदस्यों ने प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन को बधाई दी। डॉ. अजय सरीन हॉकी पंजाब(महिला विंग) की प्रधान भी रह चुकी हैं।

डॉ. अजय सरीन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य माका ट्राफी यूनिवर्सिटी के लिए जीतना होगा। वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू ने भी डॉ. अजय सरीन को बधाई दी व कहा कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के माका ट्राफी जीतने में एचएमवी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने स्पोर्ट्स विभाग को बधाई दी तथा कहा कि खेल के क्षेत्र में एचएमवी एक जाना-पहचाना नाम है। जिसने देश को बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं।

इन खिलाडिय़ों में नामचीन एथलीट सुनीता रानी, पदमश्री तथा अर्जुना अवार्डी,400 मीटर में नेशनल रिकार्ड होल्डर मनजीत कौर, क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर,अर्जुना अवार्डी, एथलीट राजविंदर कौर, महाराजा रणजीत सिंह अवार्डी, सीमाथापर (स्ट्रांग वुमैन आफ इंडिया) शामिल हैं। एचएमवी में खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय कोचिंग व सुविधाएं दी जाती हैं जिनमें शूटिंग रेंज, अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय स्विमिंग पूल, इंडोर स्टेडियम, जिम तथा स्पोट्र्स अकादमियां शामिल हैं। एचएमवी निरंतर देश को बेहतरीन खिलाड़ी देता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *