वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को पानी बचाने में अपना योगदान देने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की ओर से एक जागरूकता रैली आयोजित की गई, जिसका थीम ‘जल ही जीवन है’ रखा गया था। इस दौरान स्कूल के जूनियर व सीनियर ग्रुप के छात्रों ने अलग-अलग संदेश जैसे ‘सेव एनवाइरनमैंट’, ‘सेव एवरी डरोप आफ वाटर’, ‘सेव वाटर सेव अर्थ’, ‘जल है तो कल है’ व पेंटिंग बना कर पानी बचाने का संदेश दिया।
रैली रवाना करने से पहले छात्रों को संबोधन करते हुए स्कूल प्रिंसिपल मेधा वशिष्ठ ने धरती के नीचे पानी के गिरते जा रहे स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पानी के स्रोत सिकुड़ते जा रहे हैैं व जो बचे हैैं वह भी प्रदूषित होते जा रहे हैैं। पानी बचाने के लिए हम सबको कोशिश करनी होगी नही आने वाले समय में हम सब को पीने के पानी के ही लिए नहीं बल्कि खेती के लिए भी पानी नहीं मिलेगा। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को पानी बचाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।