यह दिवस लोगों को एकता, शांति, प्रेम व भाईचारे के साथ आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है- प्रिंसिपल प्रवीण सैली
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में ‘समृद्धि सदन’ की हाउस मास्टर मीनाक्षी शर्मा व रेखा जोशी के सहयोग से मीनाक्षी अंगरिष व आरती टण्डन की देखरेख में ‘राष्ट्रीय एकीकरण दिवस’ के अवसर पर जानकारी प्रदान की गई। भरत पुरी व समृद्धि शर्मा (दसवीं डी) ने वीडियो-प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया कि यह दिवस हमें अपनी एकता को मज़बूत करने व आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने कहा कि यह दिवस लोगों को एकता, शांति, प्रेम और भाईचारे के साथ आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है। कृष्णा ज्योति (पेट्रन), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन, जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की व सभी से देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की अपील की।